Posts

Showing posts from July, 2015

Ethical Hacking Tutorials in Hindi Part-1

हैकिंग क्या है ? एक परिचय। ....  दोस्तों हैकिंग के लिए कई परिभाषाये अगर आप किसी समूह में हैकिंग की परिभाषा पूछते है तो आपको सबसे अलग अलग उत्तर मिलेंगे और इसका कारन यह है की हर बार हर कोई इसका जवाब अपनी राय में देता है और मेरी राय यह जायज है क्योकि हैकर की परिभाषा सबकी अपनी सोच की हिसाब से सही है ।  1990 के दसक में हैकर शब्द का उपयोग एक महान प्रोग्रामर का वर्णन करने  के लिए किया गया था जो की एक complex Logic का निर्माण कर सकता था ।लेकिन आज के समय में हैकिंग शब्द का नकारात्मक मतलब समझते है लोग ऐसा समझते है की हैकर  वो होता है जो किसी भी कंप्यूटर को हैक करने के नए नए तरीके ढूंढता है । लेकिन ऐसा नही है कुछ हैकर ऐसे होते है जो किसी कंपनी या फिर सिक्योरिटी के लिए होते और उनके सिस्टम को हैकिंग से बचाने के उनकी मदद करते है । देखा जाये तो आजकल इनको कई केटेगरी में बाँट दिया गया है जो की आप जानते होगे और नाम भी सुना होगा नीचे  मै आपको बताने जा रहा हूँ ।  1. White Hat Hacker :-  दोस्तों इस तरह के हैकर को एक नाम से और जानते है जिन्हे हम Ethical Hacker भ...

Hacking Terminologies

Image
ESSENTIAL TERMINOLOGIES: First important thing is to understand the following terms to know about Security issues and Ethical Hacking. HACK VALUE:  Hack value is the notion among hackers that something is worth doing or is interesting. A solution or feat implies hack value if it is done in a way that has cleverness or brilliance.  Activities with hack value do not depend on being useful or important . They depend on being challenging. They depend on requiring some skill. For Example – Picking a very difficult lock has hack value – it is difficult/challenging to do, and doing it shows off the skill of the doer. Breaking the same lock with something really heavy has zero hack value. EXPLOIT:  An exploit is an attack on a computer system, especially one that takes advantage of a particular vulnerability that the system offers to intruders. Many crackers take pride in keeping tabs of such exploits and post their exploits and discovered vulnerabilit...