Posts

Showing posts from December, 2015

Indian Cyber Law in Hindi IT Act 2000

अपराध ऐतिहासिक है । यह अतीत से चलता आ रहा है जो की चोरी, धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध गतिविधियों में शामिल है ।  कंप्यूटर से होने वाले अपराध ने एक नए अपराध साइबर अपराध को जन्म दिया । जिसके कारण एक अधिनियम पास किया गया जिसे आईटी अधिनियम २०००  रूप  में जाना जाता है ,  जो की इंटरनेट पर साइबर अपराध को कम करने के  नज़र रखता है । इंटरनेट पर अपराध को कम करने के लिए भारत ने साइबर लॉ पारित किया । लोग अक्सर जाने अनजाने में इंटरनेट पर कुछ गलतिया कर देते है और उन्हें ये नही पता होता की इस गलती की सजा भी हो सकती है , इसलिए अगर आप साइबर नियम के अनुसार चलेंगे तो आप इंटरनेट पर सुरक्षित रह सकते है । आजकल सोशल मीडिया पर हम कुछ भी शेयर कर देते है, लेकिन सबसे जादा अपराध सोशल मीडिया से ही हो रहा है, इसलिए साइबर नियम पालन करते हुए अगर आप सोशल मीडिया उपयोग करते है तो आप उस पर भी सुरक्षित रह सकते है ।  साइबर नियम के प्रति जारुक रहिये और दुसरो को भी जागरूक करिये ।  साइबर नियम कहा कहाँ लागू होता है -  १. बेसिक इंटरनेट सुरक्षा ।  २. भारतीय साइबर कानून पर ब...